ठंड की गिरफ्त में कोलकाता, सीजन की सबसे सर्द सुबह ने बढ़ायी कंपकंपी

दार्जिलिंग रहा राज्य में सबसे सर्द
कड़ाके की ठंड में आग तापकर खुद को गर्म रखते लोग
कड़ाके की ठंड में आग तापकर खुद को गर्म रखते लोग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दिसंबर के अंतिम दिनों में सर्दी ने पूरे बंगाल में अपनी मौजूदगी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। कोलकाता समेत राज्य के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है। शनिवार को कोलकाता के लोगों ने इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द सुबह का अनुभव किया, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, यह इस सर्दी में शहर का सबसे कम तापमान है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।

कोलकाता के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी ठंड का असर साफ दिख रहा है। दक्षिण बंगाल में बीरभूम का श्रीनिकेतन सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बांकुड़ा में पारा 9.9 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर बंगाल की बात करें तो पहाड़ी शहर दार्जिलिंग शनिवार को पूरे राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में अलीपुरदुआर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया। जलपाईगुड़ी में भी पिछले कुछ दिनों से तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in