West Bengal Cyclone Alert: चक्रवात दाना का बरसेगा कहर, आज दिखेगा रौद्र रूप

West Bengal Cyclone Alert: चक्रवात दाना का बरसेगा कहर, आज दिखेगा रौद्र रूप
Published on

कोलकाता: मौसम विभाग ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। तूफानी चक्रवात के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर भारी बारिश होने एवं तेज हवाएं चलने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार, अवदाब निम्न दबाव का अधिक तीव्र चरण होता है तथा आमतौर पर चक्रवाती तूफान के बनने से पहले ऐसा होता है।

 

काेलकाता से जिलों तक भारी असर 

चक्रवात के कारण कोलकाता, हावड़ा, हुगली में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। 23 अक्टूबर को तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in