Kolkata Train Cancelled: दाना चक्रवात के कारण रेलवे ने रद्द की 151 ट्रेनें, 25 अक्टूबर तक सभी…. | Sanmarg

Kolkata Train Cancelled: दाना चक्रवात के कारण रेलवे ने रद्द की 151 ट्रेनें, 25 अक्टूबर तक सभी….

Kolkata-Local-Train-Chhath_Puja

कोलकाता : ओडिशा में चक्रवाती तूफान दाना के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है, जिससे रेल सेवाओं पर भी व्यापक असर पड़ रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर कुल 151 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 23, 24 और 25 अक्टूबर को रवाना होने वाली थीं और उनके रद्द होने से यात्रियों में चिंता और असुविधा का माहौल उत्पन्न हो गया है। रद्द की गई ट्रेनों में प्रमुख रूप से 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद (24 अक्टूबर), 12821 शालीमार-पुरी (24 अक्टूबर), 12552 कामाख्या-एसएमवीटी-बेंगलुरु (23 अक्टूबर) और 8031 बालेश्वर-भद्रक (24 अक्टूबर) शामिल हैं। इसके अलावा 22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम, 18045 शालीमार-हैदराबाद, 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर, 12277 हावड़ा-पुरी, 22851 संतरागाछी-मंगलुरु, 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 8412 भुवनेश्वर-बालेश्वर, 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली, 18043 हावड़ा-भद्रक, 3230 पटना-पुरी, 18478 योगनगरी-ऋषिकेश-पुरी, 22864 एसएमवीटी-बेंगलुरु-हावड़ा और 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की पुष्टि पहले से कर लें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था करें।

 

….रिया सिंह

Visited 12,309 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
4
1

Leave a Reply

ऊपर