Weekly Horoscope : यहां देखें कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : यहां देखें कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह

Fallback Image

दिनांक 14 से 20 मई 2023 तक
ग्रह संचरण- सूर्य, गुरु, राहु, बुध और हर्शल मेष में, बाद सूर्य 15/05 को घं.11/45 से वृष में, शुक्र मिथुन में, मंगल कर्क में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में एवं चंद्रमा 14/05 का घं. 27/24 से मीन में,17/05 को घं. 7/39 से मेष में, 19/05 को घं. 13/35 से, वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 15/05 को अचला एकादशी व्रत सबका भद्रकाली एकादशी, जलक्रीड़ा एकादशी, वृष राशि की सूर्य संक्रांति, 17/00 को प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि व्रत, वटसावित्री व्रतारम्भ, 18/05 को सावित्री चतुर्दशी, फलहारिणी कालीपूजा, 19/05 को स्नान-दान, श्रद्धादि की अमावस्या, वट सावित्र व्रत, शनि जयंती, सावित्री अमावस्या।
मेष- घरेलू परिस्थिति से परेशानी बढ़ सकती है और कभी-कभी स्वास्थ्य भी तनाव पैदा कर सकता है, लेकिन आर्थिक समस्याओं का हल होते रहने से इन सबकी ओर अधिक ध्यान न देना ही अच्छा रहेगा। कानूनी बातों में या खरीद-बिक्री को लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना उचित होगा। मन को शांत रखना होगा। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को परेशानी, 16 को खर्च, 17 को सुधार, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को सुख। मेष लग्न के लिए सप्ताह शांतिपूर्वक निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 18 से 20 मई एवं शुभांक 1, 4, 7।
वृष- कोई भी आर्थिक निर्णय या कामकाज संबंधी पूंजी निवेश करते हुए अभी समझदारी की आवश्यकता पड़ेगी। रुके हुए काम पर ज्यादा ध्यान देना उचित होगा, ताकि वह पूरा हो सके। सुख के साधनों की तरफ अभी विशेष रुचि रखना उचित नहीं होगा और परिश्रम करने के साथ शारीरिक अवस्था का ध्यान रखना होगा। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को परेशानी, 18 को खर्च, 19 को सामान्य, 20 को सुविधा। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 14 से 16 मई एवं शुभांक 2, 4, 9।
मिथुन- जमीन जायदाद से होने वाला लाभ शायद अनुमान से कम हो सकता है, इसलिए जो भी लाभ होता हो उसमें संतुष्ट रहते हुए भविष्य के कार्यक्रम को बनाते रहना चाहिए। कभी-कभी मानसिक क्षोभ उत्पन्न हो सकता है, इससे जहां तक हो सके दूर रहना ही उचित होगा। कानूनी बातों में विशेष सावधान रहना होगा। दिनांक 14 को खानपान, 15 को सहयोग, 16 को लाभ, 17 को सुविधा, 18 को प्रगति, 19 को हैरानी, 20 को खर्च। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 मई एवं शुभांक 2, 7, 9।
कर्क- कोई भी कदम बिना सोचे समझे उठाने पर किसी बड़े अवरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए निर्णय सही-सही हो इसकी चेष्टा होनी चाहिए। कोई रुका हुआ भुगतान या कानूनी दांवपेच में पड़ा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। खर्च की मात्रा लाभ के अनुसार संतुलित बनाये रखना ही समझदारी होगा। दिनांक 14 को परेशानी, 15 को सामान्य, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सहयोग, 19 को सुख, 20 को मनोरंजन। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सावधान रहने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 मई एवं शुभांक 1, 5, 8।
सिंह- घर-गृहस्थी को लेकर परेशानी बढ़ सकती है और वादा भी पूरा करने में असुविधा हो सकती है। मंगल कार्यों में खर्च होने की संभावना बढ़ेगी किन्तु कर्मक्षेत्र में नया अवसर भी आ सकता है। रुकावट पैदा करने वाली आदतों से जितना दूर रहा जाय उतनी ही प्रसन्नता बढ़ेगी। मन को शांत रखना उचित होगा। दिनांक 14 को सामान्य, 15 को चिंता, 16 को रुकावट, 17 को सुधार, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को सहयोग। सिंह लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 18 से 20 मई एवं शुभांक 2, 4, 7।
कन्या- किसी पुरानी समस्या का समाधान होना संभव है, किन्तु कोई न कोई नयी समस्या भी अचानक खड़ी हो जा सकती है। आर्थिक स्थिति में दृढ़ निश्चय की आवश्यकता पड़ सकती है जिससे संचित कोष सुरक्षित रह सके। किसी कानूनी विवाद का समाधान मिलना आसान होगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। दिनांक 14 को खानपान, 15 को लाभ, 16 को सुख, 17 को परेशानी, 18 को रुकावट, 19 को सुधार, 20 को प्रगति। कन्या लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 14 से 16 मई एवं शुभांक 1, 5, 7।
तुला- कर्मक्षेत्र में स्वाभाविक गति से प्रगति होते रहने की संभावना बनी रहेगी और अच्छे लोगों की संगति प्रगति का कारण बनती रहेगी फिर भी यह ध्यान रखना होगा कि कोई ऐसा काम न हो जाय जिससे कानूनी विवाद बढ़ जाय। बद्धि की स्थिरता आवश्यक होगी और परस्पर संबंधों का ध्यान पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को सहयोग, 19 को सामान्य, 20 को चिंता। तुला लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 5 से 17 मई एवं शुभांक 3, 6, 9।
वृश्चिक- नई नियुक्ति या स्थान परिवर्तन करने की इच्छा संभव हो सकती है। घरेलू मामलों में अधिक सावधानी की आवश्यकता हो सकती है ताकि आपसी संबंधों में दरार पैदा न हो। दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे के विचार का सम्मान करना आवश्यक हो सकता है। कुछ अनजाना खर्च हो सकता है। दिनांक 14 को तनाव, 15 को सामान्य, 16 को प्रगति, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को सुविधा, 20 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह अच्छे भविष्य की ओर देखने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 मई एवं शुभांक 2, 4, 8।
धनु- यदि कोई मांगलिक प्रसंग चल रहा हो तो उसमें आलस्य करना उचित नहीं होगा और यह शीघ्र पूरा जाय, इसका पूरा प्रयास करना होगा। जमीन-जायदाद के मामले में सावधानी पूर्वक कदम उठाना किसी बड़ी समस्या का समाधान कर सकता है। अचानक काम होते-होते रुक जा सकता है। दिनांक 14 को सामान्य, 15 को चिंता, 16 को परेशानी, 17 को समाधान, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को प्रसन्नता। धनु लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 18 से 20 मई एवं शुभांक 2, 4, 8।
मकर- आर्थिक स्थिति अच्छाई की ओर बढ़ती रहने से उत्साह भी उसी अनुपात में बढ़ता रहेगा, किन्तु परस्पर संबंधों में एक छोटी सी भी भूल समस्या बन सकती है। मानसिक अशांति जितनी कम हो सके उतनी ही प्रगति सुनिश्चित होगी। यदि कोई घरेलू विवाद हो तो उसका समाधान संभव हो सकता है। दिनांक 14 को खानपान, 15 को लाभ, 16 को सुख, 17 को चिंता, 18 को परेशानी, 19 को सुधार, 20 को प्रगति। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 मई एवं शुभांक 1, 4, 6।
कुम्भ- गृहस्थी की समस्या अधिक परेशान कर सकती है फिर भी प्रयास द्वारा किसी भी समस्या का समाधान निकल सकता है। कामधंधे में नयापन लाना उचित होगा। मांगलिक आयोजन या आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होने का आनंद मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में मजबूती संभव है। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को लाभ, 16 को प्रगति, 17 को सहयोग, 18 को प्रसन्नता, 19 को सुविधा, 20 को लाभ। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 15 से 17 मई एवं शुभांक 4, 6, 8।
मीन- अच्छा प्रयास, अच्छा परिणाम देने में सफल रहेगा, किन्तु आय-व्यय की समान स्थिति कुछ न कुछ चिंतित बनाये रख सकती है। किसी मित्र को लेकर चिंता बढ़ सकती है, जिसका समाधान स्वयं ही करना पड़ेगा। जितना हो सके खर्च कम करने से प्रसन्नता के दूसरे कारण बन सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनांक 14 को खर्च, 15 को सामान्य, 16 को प्रगति, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को प्रसन्नता, 20 को खानपान। मीन लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 16 से 18 मई एवं शुभांक 3, 4, 8।

Visited 250 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर