जानें – कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

जानें – कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

दिनांक 11 से 17 जून 2023 तक
डा. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण-
सूर्य और बुध वृष में, बाद सूर्य 15/06 को घं. 18/16 से मिथुनों में, शुक्र और मंगल कर्क में, केतु तुला में, प्लूटो में मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 11/06 को घं. 8/46 से मीन में, 13/06 को घं. 13/32 से मेष में, 15/06 को घं. 20/23 से वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 11/06 को श्री शीतलाष्टमी, 14/06 को योगिनी एकादशी व्रत सबका, संत देवरहवा बाबा पुण्यतिथि, 15/06 को प्रदोष व्रत, मिथुन राशि की सूर्य संक्रांति,16/06 को मास शिवरात्रि व्रत, 17/06 को श्राद्ध की अमावस्या।
मेष- आर्थिक क्षेत्र में सूझबूझ बनाये रखने से अच्छे लाभ की संभावना बढ़ती रहेगी और कामधंधों में भी अच्छी स्थिति बनती रहेगी। जहां तक हो सके घरेलू परिस्थितियों को सुलजाते रहना उचित होगा। अच्छे स्वास्थ्य के रहते हुए भी स्नायु संबंधी कोई कष्ट हो सकता जिसका समाधान तुरन्त करना होगा। दिनांक 11 को खर्च, 12 को हैरानी, 13 को सुधार, 14 को प्रगति, 15 को लाभ, 16 को सुख, 17 को मेल मिलाप। मेष लग्न के लिए सप्ताह आपसी कलह से बचने का होगा। शुभ दिन 14 से 16 जून एवं शुभांक 4, 7, 9।
वृष- आय से खर्च की मात्रा बढ़े रहने की संभावना है फिर भी कभी-कभी अच्छी आय हो जाने से चिंता दूर हो सकती है। मंगल कार्य सम्पन्न होने की संभावना अधिक है जिसमें सार्थक खर्च भी हो सकता है। कामधंधे में थोड़ी भी लापरवाही बड़ी कीमत वसूल सकती है इसलिए सचेत रहना उचित होगा। दिनांक 11 को खानपान, 12 को लाभ, 13 को सामान्य, 14 को खर्च, 15 को परेशानी, 16 को समाधान, 17 को प्रगति। वृष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बढ़ाये रखने का होगा। शुभ दिन 11, 12 और 17 जून एवं शुभांक 3, 6, 9।
मिथुन- कामधंधे में अच्छी प्रगति संतोषप्रद लाभ और मनचाही बचत की जा सकती है, किन्तु किसी पुराने मामले- मुकदमे में खर्च भी बढ़ने की संभावना है। अपने लोगों का सहयोग किसी भी समस्या से पार करने में सहायक होगा, इसलिए उनकी समस्याओं पर भी दृष्टि बनाये रखना उचित होगा। दिनांक 11 को विश्राम, 12 को प्रगति, 13 को लाभ, 14 को उत्साह, 15 को सुविधा, 16 को हैरानी, 17 को खर्च। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह खर्चीला हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 जून एवं शुभांक 2, 4, 8।
कर्क- काम करने को लेकर थकानभरी व्यस्तता हो सकती है। कोई उलझा हुआ बकाया धन भी प्राप्त हो सकता है। भविष्य की बातें अधिक न सोचकर वर्तमान में डटे रहना भविष्य की सुरक्षा करेगा। कोई जमीन जायदाद का मामला सुलझ सकता है। रहन-सहन में सुधार करने की आवश्यकता दिखायी पड़ सकती है। दिनांक 11 को मनोरंजन, 12 को प्रगति, 13 को सुविधा, 14 को सुख, 15 को मेलमिलाप, 16 को व्यस्तता, 17 को लाभ। कर्क लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 13 से 15 जून एवं शुभांक 3, 6, 8।
सिंह- कामधंधे में अनुकूलता के साथ-साथ भविष्य की अच्छी संभावना बन सकती है, किन्तु आर्थिक क्षेत्र में काेई नयी परिस्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आपसी संबंधों के प्रति उपेक्षा का भाव बन रहा हो तो इसे तुरंत नियंत्रित करना चाहिए। मौसमी प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। दिनांक 11 को परेशानी, 12 को कष्ट, 13 को सामान्य, 14 को सुधार, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 जून एवं शुभांक 1, 3, 9।
कन्या- अच्छा भविष्य बनाने का प्रयास प्रगति पर हो सकता है जिससे आर्थिक लाभ की संभावना भी बढ़ सकती है, किन्तु मनचाही बचत शायद ही कर सके। अगर कोई कहीं भी कठिनाई दिखायी पड़े तो पहले उसका समाधान कर लेना उचित होगा और प्रतिकूल प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहना होगा। दिनांक 11 को विश्राम, 12 को प्रगति,13 को मेलमिलाप, 14 को परेशानी, 15 को चिंता, 16 को सुधार, 17 को लाभ। कन्या लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक हो सकता है। शुभ दिन 11, 12 और 17 जून एवं शुभांक 2, 7, 9।
तुला- चलते-चलते पीछे मुड़कर देख लेना आने वाली किसी मुसीबत से बचा सकता है। सामाजिक रिश्तों के प्रति विशेष ध्यान देना आवश्यक होगा और अपनों के लिए कामधंधे की व्यस्तता में भी कुछ न कुछ समय निकालना उचित होगा। किसी भी उलझनभरी बातों में न फंसना मानसिक शांति देगा। दिनांक 11 को खानपान, 12 को प्रगति, 13 को लाभ, 14 को सहयोग, 15 को सुख, 16 को परेशानी, 17 को चिंता। तुला लग्न के लिए सप्ताह उचित निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 12 से 14 जून एवं शुभांक 2, 4, 8।
वृश्चिक- कर्मक्षेत्र का मार्ग कांटे- कंकड़ से प्राय: मुक्त बना रहेगा और सफलता भी मिलती रहेगी, किन्तु अधीनस्थ लोग या हित-मित्र अनुकूल बने रहें, इसका प्रयास भी करते रहना होगा। नयी नियुक्ति या स्थानान्तरण मिलने की संभावना बढ़ेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है और लोगों में विश्वास भी बढ़ाया जा सकता है। दिनांक 11 को विश्राम, 12 को लाभ,13 को प्रसन्नता, 14 को प्रगति, 15 को सुख, 16 को सहयोग, 17 को सामान्य। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक रहेगा। शुभ दिन 13 से 15 जून एवं शुभांक 2, 4, 6।
धनु- कभी-कभी अच्छे विचार या परामर्श के अभाव में कठिन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है और वाद-विवाद से हानि भी हो सकती है, इसलिए शीघ्रता में कोई कदम उठाना उचित नहीं होगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ कुछ न कुछ क्षति भी जुड़ जाने की संभावना है इसलिए अर्थव्यवस्था पर ध्यान रखना होगा। दिनांक 11 को तनाव, 12 को चिंता, 13 को सुधार, 14 को प्रगति, 15 को लाभ, 16 को सहयोग, 17 को खानपान। धनु लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 जून एवं शुभांक 3, 5, 7।
मकर- अच्छी संगति, अच्छा विचार और अच्छा कदम कर्मक्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है, फिर भी अपने आसपास के वातावरण के प्रति सावधानी बरतना आवश्यक होगा। किसी विशेष परिस्थिति में यात्रा भी हो सकती है और तनाव पैदा करने वाला समाचार भी मिल सकता है। दिनांक 11 को मनोरंजन, 12 को प्रगति, 13 को सामान्य, 14 को परेशानी, 15 को तनाव, 16 को सुधार, 17 को लाभ। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक प्रगति का हो सकता है। शुभ दिन 11, 12 और 17 जून एवं शुभांक 1, 4, 7।
कुम्भ- यदि कोई कानूनी अड़चन चल रही हो, तो उसका समाधान संभव है। फिर भी कोई नयी समस्या सामने खड़ी हो सकती है। आर्थिक प्रगति सामान्य रहते हुए भी चिंता का विषय नहीं बन सकती। भली संगति भलाई की ओर ले जा सकती है, इसलिए इस पर जोर देना उचित होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। दिनांक 11 को मनोरंजन, 12 को लाभ, 13 को सुविधा, 14 को प्रगति, 15 को समाधान, 16 को चिंता, 17 को हैरानी। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 जून एवं शुभांक 2, 6, 8।
मीन- कर्मक्षेत्र की स्थिति उत्साहवर्द्धक रहेगी और अच्छे लाभ की भी संभावना बनती रहेगी, फिर भी किसी न किसी खर्च की विवशता भी बनी रह सकती है जो बचत को प्रभावित कर सकती है। मौसम के अनुकूल आचरण स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हो सकता है। मित्रों का सहयोग बना रह सकता है। दिनांक 11 को विश्राम, 12 को प्रगति, 13 को लाभ, 14 को सुख, 15 को सहयोग, 16 को उत्साह, 17 को सामान्य। मीन लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 15 जून एवं शुभांक 4, 6, 8।

 

Visited 447 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर