न्यू टाउन सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी की खूंटी पूजा सम्पन्न

न्यू टाउन सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी की खूंटी पूजा सम्पन्न
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : न्यू टाउन सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा सिटी स्क्वायर में इस वर्ष की दुर्गा पूजा के लिए धूमधाम के साथ खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। यहां महिला पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ शास्त्र विधि मानते हुए खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, हिडको के चेयरमैन देवाश‌िष सेन, चित्रकार शुभप्रसन्न, उद्योगपति हर्षवर्धन नेवटिया सहित समाज के कई विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। इस वर्ष राग कोमल गंधार को थीम के रूप में पेश किया जाएगा। यहां मां दुर्गा वीणा धारण किए हुए संगीत एवं शांति की वार्ता देते हुए नजर आएंगी। इस वर्ष भी समाज की 10 महिला इंटरप्रेन्योर को पूजा के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी न्यूटाउन सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला सेन ने दी । मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि न्यूटाउन सिटी स्क्वायर में बहुत बड़ा पार्क है इसलिए यहां का पूजा का नजारा ही कुछ और रहेगा। बंगाल भर से लोग यहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in