खड़दह में ट्रेन के धक्के से दो लोगों की मौत

खड़दह में ट्रेन के धक्के से दो लोगों की मौत
Published on

खड़दह : शनिवार की देर रात खड़दह स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर जयनगर एक्सप्रेस के धक्के से दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ा की निवासी रीता चक्रवर्ती (50) जब 4 नंबर प्लेटफार्म से 1 नंबर प्लेटफार्म की ओर आ रही थी सभी तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन को आते देख वह रेल लाइन पर ही स्तब्ध खड़ी हो गई। महिला को बचाने के लिए प्लेटफार्म पर मोहम्मद रिजवान (25) ने उसे बचाने की कोशिश की हालांकि इस दौरान दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गये। रीता कोलकाता में परिचारिका का काम करने जाया करती थी और देर रात घर लौटती थी। मोहम्मद रिजवान स्थानीय पार्लर के लिए काम करता था। जीआरपी ने दोनों शव को बरामद कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से वे यहां फुटओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं मगर उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया। इस वजह से ही आए दिन यहां पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in