

बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक 19 साल के बीटेक के छात्र ने सुसाइड कर लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। आदित्य प्रभु नाम के इस छात्र ने अपने कॉलेज कैंपस की 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके सुसाइड की वजह जानकर लोग हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वे कॉलेज पर 'उत्पीड़न' का आरोप लगा रहे हैं।
बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड
मृतक के पिता गणेश प्रभु ने अपने बेटे की मौत के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'कॉलेज ने उनके बेटे को इतना परेशान किया कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली'। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। आदित्य की मौत के बाद इंटरनेट पर कई पोस्ट सामने आए हैं जिसमें दिवंगत छात्र को कॉलेज अधिकारियों और सीनियर-मेंटर के हाथों कथित तौर पर उत्पीड़न का सामना करने की बातें कही गई हैं।
परीक्षा में चीटिंग का लगा था आरोप