बस एक ग्‍लास पानी जान‍िए कैसे दूर कर देता है झट से सारी परेशानी

Published on
कोलकाता : आपने कई चीजों से होने वाले टोनों-टोटकों के बारे में सुना होगा जिससे बताया जाता है कि करने के साथ आपके जिंदगी से दुख दर्द खत्म हो जायेगी। लेकिन आज हम आपको ऐसे टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं जो करना जिता आसान है उतना ही फलदायक है उसका असर। आज हम बात कर रहे हैं पानी के टोटके की। इस टोटके को करने के ‌लिये ल‍िए आपको केवल एक ग्‍लास पानी की जरूरत है बस और फ‍िर देख‍िए कमाल…
  • ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर क‍िसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हों। या फ‍िर क‍िसी भी काम में मन नहीं लगता हो तो इसमें एक ग्‍लास पानी से आपकी बात बन सकती है। इसके ल‍िए रात को सोते समय एक ग्‍लास लें और उसे पूरा भर दें। इसके बाद उसे अपने बेड के नीचे रख दें। सुबह उठकर इस पानी को क‍िसी नाली या टॉयलेट में डाल दें। यह क्रिया लगातार सात द‍िनों तक करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सारी Negative Energy खत्‍म हो जाती है। धीरे-धीरे मानस‍िक समस्‍याएं भी खत्‍म होने लगती हैं।
  • अगर क‍िसी जातक के दांपत्‍य जीवन में द‍िक्‍कतें आ रही हों तो उसे पानी का यह टोटका करना चाह‍िए। इसके ल‍िए जब भी बार‍िश हो तो एक ग्‍लास या एक बॉटल में पानी भरकर उसे अपने बेडरूम में रख दें। इसके बाद मन ही मन अपने दांपत्‍य जीवन की द‍िक्‍कतें और कड़वाहटें दूर करने की प्रार्थना करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से दांपत्‍य संबंध अत्‍यंत मधुर हो जाते हैं।
  • ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर आपके घर की प्रॉब्‍लम्‍स दूर न हो रही हों तो सुबह-सवेरे न‍ित्‍यकर्मों से न‍िवृत्‍त होने के बाद पानी का उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले एक ग्‍लास पानी लें इसके बाद उसमें गंगाजल म‍िला लें और गायत्री मंत्र का 24 बार जप करें। फ‍िर इस पानी को पूरे घर में छ‍िड़क दें। इस टोटके को न‍ियम‍ित रूप से 7 द‍िनों तक करना होगा। मान्‍यता है ऐसा करने से घर-पर‍िवार की सारी प्रॉब्‍लम्‍स धीरे-धीरे खत्‍म होने लगती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in