

कोलकाता : एसएससी मामले में अलीपुर कोर्ट में तापस, कुंतल, नीलाद्रि की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवायी 23 जून तक जेल हिरासत में भेज दिया। चार्जशीट को लेकर समय देने के बाद भी सीबीआई की टीम कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पायी। इस संदर्भ में सीबीआई के वकील का तर्क है कि इस मामले में दो मुद्दे हैं, एक तो यह है कि एक पक्ष को पैसा देकर नौकरी नहीं मिली, दूसरा यह कि पैसे देकर नौकरी की गई। जांच चल रही है व ठोस सबूत मांगे जा रहे हैं। सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद जज ने कहा कि वह 23 जून की सुबह 11 बजे फैसला सुनाएंगे। तब तक कुंतल, तापस व नीलाद्रि को जेल में ही रहना होगा।