

नई दिल्ली - 9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग -11 पर होगी। सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में कई बदलाव कर सकती है।
यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी अहम है। इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को तीसरे मैच में मौका मिल सकता है। ऐसा करके कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर टीम की ताकत को परख सकते हैं।
कुछ खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
तीसरे मैच में सबसे ज्यादा नजरें टीम में पंत के स्थान पर रहेगी। उनकी जगह खेल रहे केएल राहुल अब तक बल्ले से बुरी तरह फेल हुए हैं। केएल राहुल का फॉर्म में ना होना भारत के लिए बड़ी परेशानी है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट पंत को मौका देकर यह देख सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम किस विकेटकीपर के साथ जा सकती है।
ऐसी भी खबरे आ रही है कि मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। बाय हाथ का यह गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में है। ऐसे में अर्शदीप को भी मौका देकर परखा जा सकता है। इसी तरह वरुण को आराम देकर कुलदीप को टीम में लाया जा सकता है। इसी तरह कई लोगों को आराम दिया जा सकता है और हम सभी को एक नई भारतीय टीम मैदान पर दीख सकती है। इससे सभी का अभ्यास होगा जो टीम को काफी हद तक चैंपियंस ट्रॉफी में मदद करेगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।