

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानसून के मद्देनजर कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने सभी हॉस्टल में साफ – सफाई रखने पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीयू अपने अधीन सभी कॉलेजों को विशेष रूप से साफ सफाई रखने का रिमाइंडर भी देने जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हर साल ही मानसून के मद्देनजर इस तरह की तैयारियां होती है। उन्होंने बताया कि यह अच्छी बात है कि स्टूडेंट्स में डेंगू, मलेरिया होस्टल से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आयी है। हमलोग सभी होस्टल परिसर में नियमित रूप से पाउडर का छिड़काव, पानी ना जमे इस पर जोर देने हैं। केएमसी के साथ बातचीत करते ड्रेनेज सफाई का काम पूरा कर लिया गया है।