

कोलकाता : आपके घर में कितनी भी धन-संपदा आती हो लेकिन टिकती न हो। रुपयों यानी कैश (Cash) की लगातार आमद हो लेकिन वो उसी रफ्तार से खर्च हो जाते हों और तो और जी तोड़ मेहनत के बावजूद फ्यूचर के नाम पर कुछ सेविंग (Future Saving) न हो पाती हो तो कुछ लोगों को तनाव (Stress) होने लगता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से आपको अपनी ज्यादातर दिक्कतों का समाधान मिल सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ उपाय के बारे में।