बेहला में मकान में लगी आग, 1 घायल

बेहला में मकान में लगी आग, 1 घायल
Published on

कोलकाता : बेहला थानांतर्गत एसएन रॉय रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान धीरज झंवर के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर रात 1.30 बजे धीरज जब अपने फ्लैट में सो रहा था तभी फ्लैट में आग लग गई। कमरे में धुआं भर जाने से धीरज का दम घुटने लगा। वह किसी तरह फ्लैट से बाहर निकला और घटना की जानकारी स्थानीय थाना और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजन आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुट गए। इधर धीरज कार चलाते हुए एक निजी अस्पताल में पहुंचा जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया। अग्निशमन विभाग के अनुसार फ्लैट में आग इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in