लारा ने अपने अभिनय के सफर में 'नो एंट्री', पार्टनर', 'मस्ती', 'भागम भाग', 'हाउसफुल', 'चलो दिल्ली' जैसी कई हिट फिल्में दीं। फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना डेब्यू साल 2003 में अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म अंदाज से किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। साथ ही, लारा को इसके लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा भी गया था।