Good News : अब कैंसर चुनौती नहीं !

Good News : अब कैंसर चुनौती नहीं !
Published on

नई दिल्ली : कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी है। इसका इलाज भी चुनौती वाला है। हर साल इस बीमारी की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हालांकि, अब काफी बेहतर तकनीक से कैंसर का इलाज हो रहा है। बावजूद इसके इस बीमारी से मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर के लक्षण की जानकारी न होने के चलते ज्यादातर मामले एडवांस स्टेज में रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस बीमारी का खतरा कम करने के लिए इसके वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। जल्द ही इसके आने की भी उम्मीद है।
कैंसर वैक्सीन का ट्रायल
आने वाले कुछ सालों में कैंसर वैक्सीन आने की उम्मीद है। इस वैक्सीन पर बड़े लेवल पर रिसर्च और ट्रायल चल रहे हैं।दुनियाभर में इस पर काम चल रहा है। वैक्सीन फॉर्मूलेशन, सहायक और इम्यूनोस्टिमुलेटरी तकनीकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कुछ देशों में तो फोर्थ स्टेड का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि जल्द ही इस जानलेवा बीमारी का इलाज मिल सकता है।
कैंसर वैक्सीन कितने तरह की होगी

  • निवारक टीका

इसमें ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीन और हेपेटाइटिस बी वैक्सीन (HBV) है। कुछ वायरस से सुरक्षा देने में ये टीके कारगर होते हैं। ये भविष्य में कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं। इस टीके की मदद से शुरुआती संक्रमण को रोककर बीमारी का जोखिम कम कर दिया जाता है।

  • मेडिकल वैक्सीन

पहले से ही कैंसर से पीड़ित को ये वैक्सीन दिए जाते हैं। इन वैक्सीन से कैंसर सेल्स से लड़ने कि इम्यूनिटी मिलती है। अब तक कई तरह के कैंसर के रोकथाम के लिए एचपीवी शॉट की सिफारिश की जाती है। लिवर कैंसर को दूर करने के लिए हेपेटाइटिस बी का टीके अच्छा माना जाता है। फिलहाल अभी तक ऐसी कोई वैक्सीन नहीं आई है जो किसी कैंसर पीड़ित को ठीक कर सके। हालांकि, भविष्य में इसके आने की उम्मीद है।
क्या कैंसर वैक्सीन आने के बाद नहीं होगी कीमोथेरेपी-रेडियोथेरेपी

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कैंसर वैक्सीन आने के बाद कीमोथेरेपी खत्म हो सकती है। चूंकि कीमोथेरेपी से इलाज खराब सेल्स के साथ कुछ अच्छे सेल्स को भी नष्ट कर देता है। इसका मरीज के शरीर पर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलता है। वैक्सीन के आने से कीमोथेरेपी जैसे ट्रीटमेंट खत्म हो सकते हैं, हालांकि सर्जरी होती रहेगी, क्योंकि कैंसर का कारण ट्यमूर सर्जरी से ही खत्म की जा सकती है।
क्या वैक्सीन आने से कम हो जाएगा कैंसर का खतरा

अगले कुछ साल में कैंसर वैक्सीन आ सकती है। टीका आने से इस जानलेवा बीमारी को रोकने में मदद मिल सकती है। यह वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को कैंसर सेल्स पहचानने और उनका मुकाबला मजबूत बनाएंगे। इससे इलाज बेहतर हो सकता है। हालांकि कैंसर वैक्सीन की क्षमता को आने में कई तरह की चुनौतियां भी हैं पर उम्मीद है कि जल्द ही यह हमारे बीच आ सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in