Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों जबरदस्त उछाल, आज इतना …

Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों जबरदस्त उछाल, आज इतना …
Published on

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला। बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों धातुओं के दाम बढ़ गए, जहां सोना 100 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद एक बार फिर से 59 हजार के पार निकल गया तो वहीं चांदी के भाव में 290 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। इसी के साथ भारत में 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 54,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 71,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.17% (97 रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 58,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि एमसीएक्स पर सोना उच्चतम 58,910 और न्यूनतम 58,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.40% की बढ़ोतरी यानी 283 रुपये के इजाफे के साथ 71,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। ये आज उच्चतर स्तर 71,438 रुपये प्रति किग्रा तो न्यूनतम 71,333 रुपये प्रति किग्रा तक रहा।

विदेशी बाजार में ये हैं सोने चांदी के दाम

वहीं विदेशी बाजार (यूएस कॉमैक्स) पर सोना 0.30% (5.90 डॉलर) की बढ़ोतरी के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। जो उच्चतर स्तर 1,946.40 और न्यूनतम 1,937.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी की कीमत 0.64% यानी 0.15 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है, जो आज उच्चतम स्तर 23.46 और न्यूनतम 23.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना इजाफे के बाद 54,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,920 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है। कोलकाता में चांदी के दाम 71,280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद सोने (22 कैरेट) का भाव 53,983 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि राजधानी में चांदी का भाव 71,240 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,083 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,000 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है, जबकि मुंबई में चांदी का भाव 71,370 रुपये चल रहा है।

चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,239 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत 71,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in