

कोलकाता : हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ व पौधे हैं जो बहुत ही पवित्र माने जाते हैं, उनमें से एक अपराजिता भी है जिसके फूलों की बहुत ही महत्ता है। यह फूल भगवान विष्णु और शिव को बेहद प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र के साथ आयुर्वेद में भी इस फूल के बारे में कई विशेष बातें बताई गई हैं। माना जाता है कि घर में अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए तो कभी कोई समस्या नहीं होती है और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। तंत्र शास्त्र में भी अपराजिता के फूल का महत्व बताते हुए कुछ टोटके या उपाय भी बताए गए हैं। इस फूल के कई उपाय हैं जिन्हें करने से इंसान को तुरंत लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं-
यदि घर में कोई ना कोई बीमार रहता है, जिसकी वजह से आपकी आमदनी का काफी हिस्सा इसी में खर्च हो जाता है तो सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के बाद तीन अपराजिता के फूल अर्पित करें। पूजा पूरी हो जाने के बाद फूलों को उठाकर एक सफेद कपड़े में रख लें और किचन के ईशान कोण में रख दें। ऐसा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।
अपराजिता फूल के पौधे को गुरुवार और शुक्रवार के दिन घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वहीं अगर आप सोमवार या शनिवार को तीन अपराजिता के फूल बहते पानी में प्रवाहित कर दें, तो ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं और कर्ज में कमी आती है।