

नैन नक्श तो ईश्वर प्रदत्त हैं पर उनकी देखभाल और उनके आकर्षण को बढ़ाना इंसान के हाथ में है चाहे उसमें चेहरा हो, हाथ हों, पांव हों, बाजू हो, आंखे हों। आंखें तो चेहरे का वो आइना हैं जो बहुत कुछ बयां कर देता है। आंखों को अगर आकर्षक बनाना हो तो मेकअप मायने रखता है जिन्हें प्रैक्टिस कर आंखों को अलग रूप दिया जा सकता है।