Fardeen Khan, Natasha Part Ways : फरदीन खान-नताशा माधवानी का टूटा रिश्ता

Fardeen Khan, Natasha Part Ways :  फरदीन खान-नताशा माधवानी का टूटा रिश्ता
Published on
नई दिल्ली: फरदीन खान ने 18 साल पहले एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की थी। वे अब तलाक लेना चाहते हैं, हालांकि कपल ने अब तक अपने ब्रेकअप को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, चर्चाएं हैं कि दोनों आपसी सहमति से अलग होने जा रहे हैं। कपल की जिंदगी में कुछ वक्त से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन-नताशा भले तलाक लेने जा रहे हों, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि बच्चों की परवरिश पर इसका कोई बुरा असर न पड़े और बच्चों की भलाई ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पता चला है कि वे सालभर पहले से अलग रह रहे हैं। फरदीन मुंबई में हैं, जबकि नताशा लंदन में रह रही हैं।
2005 में की थी शादी
फरदीन और नताशा दिसंबर 2005 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनके दो बच्चे हैं। दोनों पब्लिक में बहुत कम साथ नजर आते हैं। फरदीन खान, दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। उन्होंने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें 'जंगल', 'हे बेबी' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। नताशा माधवानी भी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in