WB Panchayat Election Violence : इस हालत में मिला लापता तृणमूल कर्मी का …

Published on

पानागढ़ : बुदबुद थाना अंतर्गत एक होटल के पीछे से एक तृणमूल कर्मी का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में हलचल मच गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने होटल के पीछे जंगल से सड़ा-गला शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान तृणमूल कर्मी चांदु बाउरी के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कर्मी चांदु पंचायत चुनाव मतगणना के दिन से लापता था। वहीं रहस्यमय ढंग से लापता चांदु को पिछले कई दिनों से ढूंढा जा रहा था। इसके बाद परिजनों की ओर से थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मृतक पूर्व बर्दवान गलसी पूतना ग्राम का निवासी था। इस संदर्भ में गलसी एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष जनार्दन चटर्जी ने कहा कि चांदु बाउरी तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय सदस्य था। चांदु मतगणना के दिन रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। मतगणना के दौरान बाहरी लोगों ने कुछ विवाद उत्पन्न किया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। संकट के समय तृणमूल कार्यकर्ता मृतक के परिजनों के साथ हैं। इस संदर्भ में बर्दवान सदर के भाजपा उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद हर तरफ शव बरामद हो रहा है। पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में तृणमूल समर्थित बाहरी गुंडों का कब्जा हो गया था। मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा परिस्थिति को संभालने के लिए लाठी चार्ज किया गया था। उनका आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने से भी चांदु की मौत हो सकती है। शिकायत के आधार पर पुलिस को मामले की छानबीन करनी चाहिए। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 जुलाई को चांदु बाजार करने गया था। उस दिन मतगणना को लेकर इलाके में चुनावी हिंसा हुई थी। आरोप है कि पुलिस द्वारा किए गए हमले के कारण भी चांदु की मौत हो सकती है। वहीं गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस द्वारा उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया गया। इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in