

कोलकाता : पूर्व रेलवे ने भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर अपने कोलकाता स्थित मुख्यालय फेयरली प्लेस में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एडिशनल जनरल मैनेजर सुमित सरकार, प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर जरीना फिरदौसी सहित पूर्व रेलवे के अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों ने सामूहिक रूप से डॉ. अंबेडकर की स्मृति और उनके योगदान को सम्मानित किया।