Durga Puja 2023 : मोहम्मद अली पार्क में ‘खूंटी पूजा’

Durga Puja 2023 : मोहम्मद अली पार्क में ‘खूंटी पूजा’
Published on

– शुरू हुई दुर्गापूजा के भव्य आयोजन की तैयारियां
कोलकाता :
मध्य कोलकाता के बृहद चर्चित ख्याति प्राप्त पूजा कमेटियों में से एक मोहम्मद अली पार्क के 'यूथ एसोसिएशन' की ओर से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार को रथ यात्रा के शुभ अवसर पर 'खूंटी पूजा' का आयोजन कर दुर्गापूजा के तैयारियों की शुरुआत की गई। मोहम्मद अली पार्क का यूथ एसोसिएशन अपनी नवीन अवधारणा और उत्सव शैली के लिए शहर की सबसे आकर्षक पूजाओं में से एक है। यह पूजा कमेटी अपने पूजा मंडप की अपनी अनूठी शैली और सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है, जिसकी तैयारियां समिति पूरे वर्ष करती रहती है।
ये रहें मौजूद

इस अवसर पर समाज की विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों ने उपस्थित होकर खूंटी पूजा के आयोजन को सफल बना दिया। इस मौके पर मौजूद सम्मानित हस्तियों में पस रॉय (विधायक), राजेश सिन्हा (पार्षद), रेहाना खातून (पार्षद), स्मिता बख्शी (पूर्व विधायक),  संजय बख्शी (पूर्व विधायक) के अलावा समाज के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।

इस बार और भव्य होगी यहां की पूजा
मोहम्मद अली पार्क की यूथ एसोसिएशन इस वर्ष अपने 55वें वर्ष को बहुत अधिक भव्यता और रचनात्मकता के साथ मनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। भव्य पंडाल निर्माण से लेकर, मूर्ति, परिवेश, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव जैसे उत्सव में जाने वाली अवधारणा और अपने विचार प्रक्रिया के माध्यम से समिति ने हमेशा सभी समकालीन पूजाओं के बीच विशिष्टता लाने की कोशिश की है। मोहम्मद अली पार्क का यूथ एसोसिएशन वर्षों से अपनी अत्याधुनिक प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध जाना जाता है।
कहा महासचिव ने…
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र कुमार शर्मा (महासचिव, मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा कमेटी) ने कहा, वर्षों से इस आयोजन की भारी सफलता के कारण ही हमें विभिन्न क्षेत्रों से अब तक कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। मोहम्मद अली पार्क की यूथ एसोसिएशन की पूरी टीम इस वर्ष भी एक बार फिर से इस बार के पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से charge है। पिछले कई वर्षों से हमारे पूजा मंडप में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है।

थीम पूजा की होड़

अब हर जगह थीम पूजा की होड़ है। इनके बीच हमारे पूजा की थीम के बारे में जानने के लिये आपको सब्र करना होगा। हमें विश्वास है कि लोग इस साल हमारे थीम पूजा को देखकर  हमारे प्रयास की सराहना करेंगे। पिछले कई वर्षों की तरह लोग हमारे पूजा मंडप में परिवार और दोस्तों के साथ पूजा में आये, हम इसके लिए लोगों को तहे दिल से आमंत्रित करते हैं।
मोहम्मद अली पार्क के यूथ एसोसिएशन के बारे में

मध्य कोलकाता के सबसे लोकप्रिय दुर्गा पूजाओं में से एक मोहम्मद अली पार्क के यूथ एसोसिएशन की दुर्गा पूजा है, जो हर साल आयोजित की जाती है। यहां मंडप में शानदार वास्तुकला का प्रदर्शन किया जाता है। अपने भव्य आयोजन को लेकर मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा समिति ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार अपने नाम किये है और इसलिए इसे कोलकाता में प्रतिष्ठित दुर्गा पूजा में से एक माना जाता है, जिसे 1969 में स्थापित यूथ एसोसिएशन द्वारा लगातार आयोजित किया जाता रहा है। यह उत्तर के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है।

देखें तस्वीरें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in