Dry Eyes : सूख गया है आंखों का पानी तो इन घरेलू नुस्‍खों से दूर करें दर्द

Dry Eyes : सूख गया है आंखों का पानी तो इन घरेलू नुस्‍खों से दूर करें दर्द
Published on
कोलकाता : आजकल कई घंटों तक लगातार कंप्‍यूटर पर काम करने का चलन बढ़ गया है। इसका नतीजा लोगों में सर्वाइकल और ड्राई आईज जैसी समस्‍याओं के रूप में सामने आया है। जब हम कंप्‍यूटर पर काम करते हैं तो लंबे समय तक पलकें नहीं झपकाते हैं और कंप्‍यूटर स्‍क्रीन की लाइट भी आंखों के पानी को सुखा देती है। आंखों का पानी सूखने पर आंखों में दर्द रहने लगता है और कई गंभीर मामलों में तो व्‍यक्‍ति को दूसरों से आई कॉन्‍टैक्‍ट करके बात करने में भी दिक्‍कत होती है।​
आंखों में सूखापन दूर करने का घरेलू उपचार
अगर आपको ड्राई आईज की प्रॉब्‍लम हो गई है या आप इससे बचना चाहते हैं तो इस काम में घरेलू नुस्‍खे आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आंखों के सूखेपन के कारण होने वाले दर्द को दूर करने के घरेलू तरीकों के बारे में।

रिसर्च में सामने आया है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड ज्‍यादा खाने से ड्राई आईज के लक्षणों से राहत मिल सकती है। ये फैट शरीर में सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। इससे आंखों में ज्‍यादा और अच्‍छी क्‍वालिटी के टिअर बनते हैं। अलसी के बीज, अलसी के तेल, ताड़ के तेल, सोयाबीन ऑयल, चिया के बीजों, फैटी फिश जैसे कि टूना, सैल्‍मन और मैकेरल, अखरोट एवं अंडे में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर होता है।

धूम्रपान से बचें
सेहत के लिए धूम्रपान हर तरह से नुकसानदायक है। अगर आपको ड्राई आईज की प्रॉब्‍लम है तो आपको सिगरेट से बिलकुल दूरी बना लेनी च‍ाहिए। सिगरेट पीने से ड्राई आईज के लक्षण बढ़ सकते हैं। इसके अलावा धूम्रपान करने वाले लोग ड्राई आईज की चपेट में आसानी से आ सकते हैं।
गर्म सिकाई

आंखों के टिअर यानी आंसू तेल, पानी और म्‍यूकस के बने होते हैं। आंखों में नमी और स्‍वस्‍थ रहने के लिए इन तीनों चीजों की जरूरत होती है। ड्राई आईज में तेल बनाने वाली ग्रंथियां अवरूद्ध हो सकती हैं। इसके लिए एक साफ कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर आंखों पर एक मिनट तक लगाएं।

​ठंडा पानी
ठंडा पानी भी आंखों को बहुत आराम देता है। अगर ऑफिस में कंप्‍यूटर पर काम करते समय आई ड्राइज की वजह से आपकी आंखों में दर्द हो रहा है तो आंखों में ठंडे पानी की छींटे मारें। इसकी जगह आप बर्फ से भी आंखों की सिकाई कर सकते हैं।​
आंखों की मालिश

पहले तो आंखों को खोलकर पानी की छींटे मारें और फिर बेबी शैंपू से आंखों को बंद करके उंगलियों से हल्‍की मसाज करें। ध्‍यान रहे बेबी शैंपू आंखों के अंदर न जाए । इससे सूजन को कम किया जा सकता है।

​​विटामिन डी की कमी
विटामिन डी की कमी का संबंध ड्राई आईज से होता है। विटामिन बी12 और ए भी आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा विटामिन ई, सी, बी6 और बी9, राइबोफ्लेविन, नियासिन और थाइमिन भी आवश्‍यक होता है। अपने आहार में इन सभी पोषक तत्‍वों से युक्‍त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
हवा से बचें

एसी की हवा के कारण भी आंखों का पानी जल्‍दी सूख सकता है। ऐसे चश्‍मे का इस्‍तेमाल करें जो आंखों को पूरी तरह से कवर कर सके। घर पर ड्रायर, एसी या पंखे का आंखों के बिलकुल नजदीक इस्‍तेमाल न करें।

​टी बैग​

ब्‍लैक टी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं। कुछ मिनट के लिए टी बैग को गर्म पानी में छोड़ दें और फिर बाहर निकालकर थोड़ा ठंडा होने दें। अब टी बैग्‍स को आंखों पर पांच से 10 मिनट के लिए रखें।

अगर उपरोक्‍त उपायों से आपको आराम नहीं मिल रहा है और आपको ज्‍यादा दिक्‍कत महसूस हो रही है तो आपको तुरंत नेत्र विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। आंखों में जलन और सूजन, दर्द, आंख में चोट लगने पर, आंखों से किसी तरह का डिस्‍चार्ज होने पर,ध्‍यान रखने पर भी आंखों में लगातार सूखापन रहना ये संकेत देता है कि आपको आंखों के डॉक्‍टर के पास चेकअप करवाने जाना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in