Dream Interpretation : सपने में इन चीजों का दिखना बेहद शुभ, अचानक मिलता है ढेर सारा पैसा! | Sanmarg

Dream Interpretation : सपने में इन चीजों का दिखना बेहद शुभ, अचानक मिलता है ढेर सारा पैसा!

Fallback Image
कोलकाता : स्‍वप्‍न शास्‍त्र में कुछ सपनों को बेहद शुभ माना गया है क्‍योंकि इन सपनों का आना जल्‍द धन मिलने का संकेत देता है। कुछ सपने तो इतने शुभ हैं कि इन्‍हें देखते ही अचानक धन लाभ होता है।
सपने में गुलाब देखना बहुत शुभ है। धन की देवी मां लक्ष्‍मी को गुलाब का फूल बेहद प्रिय है। यदि आपको सपने में गुलाब का फूल दिखे तो मान लें कि जल्‍द ही आपको धन लाभ होने वाला है।
धन की देवी मां लक्ष्‍मी कमल के फूल पर विराजती हैं, साथ ही मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कमल का फूल अर्पित करना बहुत लाभ देता है। यदि सपने में कमल का फूल दिखे तो इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्‍मी मेहरबान हैं और जल्‍द ही आपको खूब धन-संपत्ति मिलने वाली हैं।
हिंदू धर्म में हाथी को पूजनीय माना गया है। वहीं देवराज इंद्र का वाहन ऐरावत हाथी (सफेद हाथी) है। यदि सपने में हाथी दिखे तो यह आपको ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा, मान-सम्‍मान मिलने का पूर्व संकेत है।
नागों को धन का रक्षक माना गया है। सपने में सांप दिखें तो यह भी बहुत शुभ होता है। सपने में सांप का दिखना निकट भविष्‍य में धन मिलने का इशारा देता है।
सपने में नाचती हुई कन्‍या देखना बेहद शुभ होता है। ऐसा सपना आने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों की भरमार होने वाली है। आपको पद, पैसा, सम्‍मान सब कुछ मिलने वाला है।

 

Visited 286 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply