इंटरनेशनल टू इंटरनेशनल ट्रांसफर फिर से चालू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर अब जल्द ही डोमेस्टिक से इंटरनेशनल ट्रांसफर की व्यवस्था यात्रियों को मिलने जा रही है। इधर, गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल टू इंटरनेशनल ट्रांसफर की सुविधा को रिवैम्प कर फिर से चालू कर दिया गया। इस बारे में एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा पहले थी लेकिन इसमें सुधार किया गया है। इसके लिए दिये गये स्पेस को थोड़ा शिफ्ट कर बड़ा किया गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्री इसका उपयोग भी कर रहे हैं। इस अपग्रेड से यात्री सेवा में और सुधार होगा। घरेलू-से-अंतर्राष्ट्रीय स्थानांतरण सुविधा अराइवल लाउंज के दक्षिणी छोर पर लगेज बेल्ट 10 के पास होगी। वहीं घरेलू से घरेलू उड़ानों में ट्रांसफर की सुविधा का लाभ अधिकतर यात्री उठा रहे हैं। यह बेल्ट नम्बर 1 के पास है।
टाइम बचेगा, जल्द ले सकेंगे दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से कोलकाता पहुंचे यात्रियों को सीधे उनकी दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में शिफ्ट जल्दी और आसानी से कर दिया जा रहा है। इससे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का समय भी बच रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पर ढाका व अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को सिंगापुर या बैंकॉक की उड़ान लेने के लिए अब कोलकाता एयरपोर्ट के भीतर आने की जरूरत नहीं है। उन्हें कस्टम्स या फिर इमिग्रेशन की चेकिंग कराने की जरूरत नहीं है। अब वे सीधे अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से टर्मिनल में आएंगे और अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान लेकर गंतव्य की ओर चले जाएंगे।
उत्तर-पूर्व क्षेत्र के यात्रियों को होगी सहूलियत
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बुक किए गए घरेलू यात्रियों के लिए एक समर्पित चैनल के साथ घरेलू-से-अंतर्राष्ट्रीय स्थानांतरण सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। परियोजना की लागत लगभग 1 करोड़ रुपये है, लेकिन इससे यात्रियों की परेशानी कम होगी और उनका कम से कम 30 मिनट बचेगा। पूर्व और उत्तर-पूर्व के कस्बों और शहरों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चढ़ने वाले यात्री टर्मिनल से बाहर निकलने और प्रस्थान स्तर पर फिर से प्रवेश करने से बच सकते हैं।
इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
भुवनेश्वर, पटना, रांची, रायपुर, बागडोगरा, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, अगरतला, इंफाल, दीमापुर, आइजोल, शिलांग और अन्य शहरों से आये यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल, उन्हें टर्मिनल पहुंचने और बाहर निकलने पर अपना सामान लेना होता है। फिर उन्हें सामान को प्रस्थान स्तर तक ले जाना होता है और एयरलाइन काउंटर पर चेक इन करने और इमिग्रेशन, सीमा शुल्क और सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ने से पहले अंतरराष्ट्रीय विंग में प्रवेश करने के लिए जांच से गुजरना होता है। लेकिन एक बार घरेलू-से-अंतर्राष्ट्रीय स्थानांतरण होने के बाद ये यात्री बेल्ट से सामान उठा सकते हैं, अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान अनुभाग में लिफ्ट या एस्केलेटर लेने से पहले एयरलाइन काउंटरों पर सामान जमा करने के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्थानांतरण चैनल पर जा सकते हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर अब …
Visited 5,800 times, 1 visit(s) today