Google Search : क्या आप भी Helpline Number के लिये लेते हैं गुगल की मदद ? | Sanmarg

Google Search : क्या आप भी Helpline Number के लिये लेते हैं गुगल की मदद ?

विधाननगर : क्या आप भी गुगल सर्च कर बैंकों के हेल्प लाइन नम्बर तलाशते हैं तो हो जाइये सावधान। क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी होने पर बैंक से सम्पर्क करें न कि गुगल से। गुगल में कई शातिर साइबर क्रिमिनल अपने नम्बर किसी बैंक के हेल्पलाइन नम्बर की तरह देकर रख रहे र्है तथा वहां से हेल्प मांगने का मतलब है अपका एकाउंट खाली। विधाननगर साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड का डाटा हासिल कर एक व्यक्ति के अकाउंट से 77 हजार 330 रुपये उड़ा लेने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मिलन पांडे बताया गया है जिसे ठाकुरनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
एक व्यक्ति ने एसबीआई के क्रेडिट कार्ड हेल्प लाइन को कॉल कर बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया है और उसे अविलंब बंद करना है, नहीं तो उनके अकाउंट से पैसा निकाल लिए जाएंगे। ऐसा कहते ही अभियुक्त द्वारा युवक को एक लिंक भेजा गया और उसे उस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स हासिल कर आरोपी ने उसके अकाउंट से 77 हजार 330 रुपए उड़ा लिये। ठगी का एहसास होते ही युवक ने विधाननगर साइबर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए पाया कि पीड़ित व्यक्ति के पेटीएम अकाउंट से भी 16 हजार 615 रुपए गायब हुए हैं। अभियुक्त का मोबाइल नंबर एवं बैंक डिटेल्स खंगालते हुए विधाननगर साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने ठाकुरनगर इलाके से मिलन पांडे को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता कर रही है कि उसने इस तरह से कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।

 

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर