कोलकाता : हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी वार में गुरुवार या बृहस्पतिवार को बहुत शुभ माना गया है। गुरुवार का संबंध सुख-सौभाग्य और समृद्धि से जुड़ा होता है। साथ ही यह दिन भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से भी संबंधित होता है। गुरुवार के दिन व्रत रखने और विधिवत पूजा करने से जीवन की समस्त परेशानियों से मुक्ति मिलती है और गुरु ग्रह से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। गुरु ग्रह को सुख-सौभाग्य, वैभव, धन आदि का कारक माना गया है। इनकी कृपा से सभी काम संपन्न होते हैं। इसलिए ज्योतिष में गुरुवार के दिन से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे गुरुवार के दिन करने से नौकरी में आ रही परेशानी, बिजनेस में घाटा, आर्थिक परेशानी आदि जैसी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। जानते हैं इन उपायों के बारे में।
गुरुवार के उपाय