कोलकाता : सावन का पावन महीने का आरंभ होने जा रहा है। सावन का महीना इस साल 4 जुलाई मंगलवार से आरंभ होगा। इस बार सावन पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है। दरअसल, इस बार मलमास लगने के कारण सावन का महीना पूरे 59 दिनों का होने जा रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। सावन के महीने में किए जाने वाले उपायों का विशेष महत्व होता है। इसलिए सावन के पहले ही दिन यदि आप कुछ आसान उपाय कर लेते हैं तो आपको लाभ जरूर होगा। आइए जानते हैं सावन के पहले दिन क्या उपाय करने चाहिए।
सावन के मंगलवार को चढ़ाएं चोला
सावन के महीने की शुरुआत बहुत ही शुभ योग में हो रही है। मंगलवार के दिन सुबह हनुमानजी के मंदिर में जाएं और चमेली के तेल और सिंदूर के मिश्रण से चोला हनुमानजी को अर्पित करें। इसके अलावा आप हनुमानजी का पान के पत्ते पर गुड़ और चना अर्पित करें।
राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
सावन के पहले दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से आपको जीवन में आ रही तमाम समस्याओं का समाधान मिलेगा।
सुहागन महिलाओं को श्रृंगार का सामान भेंट करें
मंगलवार को देवी पार्वती का ध्यान करते हुए सुहागन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में प्रेम और सहयोग बढ़ता है। साथ ही नौकरी और व्यापार में उन्नति देखने को मिलती है। यदि कोई व्यक्ति तनाव और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है तो सावन के पहले दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को 21 बेलपत्र के ऊपर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर मंदिर में जाकर भगवान शिव को अर्पित करें। इससे घर में सुख समृद्धि का वास होगा।
भगवान शिव का काले तिल से अभिषेक करें
सावन के पहले दिन शिव मंदिर में जाएं और जल में काला तिल मिलाकर अर्पित करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं जल्द पूरी होती हैं। इस उपाय को पूरे सावन करना अति उत्तम फल प्रदान करता है।
Visited 264 times, 1 visit(s) today