Padmini Ekadashi : पद्मिनी एकादशी पर मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए करें ये अचूक उपाय | Sanmarg

Padmini Ekadashi : पद्मिनी एकादशी पर मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए करें ये अचूक उपाय

कोलकाता : पद्मिनी एकादशी का विष्‍णु पुराण में खास महत्‍व बताया गया है। यह एकादशी अधिकमास में पड़ती है और अधिकमास को भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। पद्मिनी एकादशी को कमला एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय करने वह अति शीघ्र होती हैं और भक्‍तों पर धन वर्षा करती हैं। हम आपको बता रहे हैं पद्मिनी एकादशी पर मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कुछ खास उपाय।

पद्मिनी एकादशी पर तुलसी का उपाय

पद्मिनी एकादशी पर करने के बहुत ही शुभ फल प्राप्‍त होते हैं। पद्मिनी एकादशी पर शाम के वक्‍त तुलसी पर घी का दीपक जलाएं और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। तुलसी के पेड़ की 11 बार परिक्रमा करें और मन ही मन मां लक्ष्‍मी का ध्‍यान करते रहें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी तक आपकी बात शीघ्र ही पहुंचती हैं और वे आपसे प्रसन्‍न होकर सुख समृद्धि प्रदान करती हैं।

पद्मिनी एकादशी पर शंख का उपाय

पद्मिनी एकादशी पर पूजा में शंख का प्रयोग जरूर करें। पौरा‍णिक मान्‍यताओं के अनुसार शंख को मां लक्ष्‍मी का भाई माना जाता है और जिस घर में शंख रहता है उस घर के लोग सदैव खुशहाल रहते हैं और मां लक्ष्‍मी की कृपा उन पर बनी रहती है। एकादशी के दिन पूजा के वक्‍त कम से कम 11 बार शंख बजाएं और मन में मां लक्ष्‍मी का स्मरण करते रहें। आपके सभी रुके कार्य जल्‍द पूरे होंगे और आपको धन की प्राप्ति होगी।

पद्मिनी एकादशी पर कौड़ी के उपाय

मां लक्ष्‍मी को कौड़ी विशेष रूप से प्रिय हैं और एकादशी पर पूजा में कौड़ी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। पद्मिनी एकादशी की पूजा में 5 सफेद कौड़ी लें और उन्‍हें हल्‍दी लगाकर मां लक्ष्‍मी के प्रतिमा के पास रखें। पूजा के बाद अगले दिन ये कौड़ियां लाल कपडे़ में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके घर में शीघ्र ही धन वर्षा होने लगेगी।

पद्मिनी एकादशी पर फलों का दान

यदि आपको नौकरी में तरक्‍की नहीं प्राप्‍त हो रही है और आप एक प्रमोशन के लिए तरस गए हैं तो पद्मिनी एकादशी के दिन पूजा में पीले फल चढ़ाएं और इन्‍हें दान कर दें। इसके साथ ही अपनी आय का कुछ हिस्‍सी भी आपको इस दिन दान करना चाहिए। मां लक्ष्‍मी जल्‍द आपकी सुन लेंगी और आपकी सारी इच्‍छाएं पूर्ण करेंगी।

व्‍यापार में सफलता के लिए उपाय

यदि बिजनस में काफी समय से आपकी पेमेंट फंसी हुई है और लाख कोशिश के बाद भी आपको पैसा नहीं मिल पा रहा है तो पद्मिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे घी का दीपक जलाकर रखें। स्‍वयं पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं और गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें। ऐसा करने से आपको शीघ्र ही बकाया राशि मिल जाएगी।

 

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर