सावन के आखिरी रविवार को करें ले ये चंद काम

Published on

कोलकाता : सावन का महीना अपनी समाप्ति की ओर है। सावन के आखिरी रविवार को ज्योतिष शास्त्र में बताए गए नियमों को करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है। सनातन संस्कृति में सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है। वहीं ज्योतिष में भी सूर्य को ग्रह का स्थान प्राप्त है। सावन में रविवार के उपाय करने से सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। जो जातक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें तो सूर्य देव की रविवार के उपाय अवश्य ही करना चाहिए।
ये उपाय इस प्रकार हैं – प्रतिदिन उगते सूर्य का दर्शन एवं उन्हें 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' कहते हुए जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देवता की कृपा मिलेगी और आपको किए गए कार्य का फल न मिलने या अपयश समाप्त हो जाएगा। साथ ही आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप सफलता के मार्ग पर बढ़ने लगेंगे।
प्रतिदिन सूर्य को जल देने के पश्चात् लाल आसन में बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके निम्न मंत्र का 108 बार जप करें —"एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।"
अथवा
"ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः"प्रात:काल सूर्य की किरणों को लाल रोली, लाल फूल मिलाकर जल दें तथा अपने माता-पिता का सम्मान करते हुए प्रतिदिन चरण स्पर्श करें। रविवार के दिन संतरी रंग के कपड़ों को पहनने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है। यह रंग सूर्य देव का प्रिय रंग है।
रविवार के उपाय
रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्तर धारण करें।
रविवार को सूर्य देव की उपासना करें।
संभव हो तो रविवार का व्रत रखें।
सूर्य देव के लिए गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करें।
सूर्य की मजबूती के लिए माणिक्य रत्न पहनें।
बेल मूल की जड़ी धारण करें।
एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in