

कोलकाता : 16 अगस्त 2023 को अधिक मास की अमावस्या है, उस दिन ही अधिक मास का समापन हो रहा है। फिर 3 साल बाद 2026 में अधिक मास आएगा। अधिक मास में 7 दिन और बचे हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके धन, वैभव, सुख, समृद्धि में वृद्धि हो, आप पर माता लक्ष्मी खुश रहें और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिले तो आपको 16 अगस्त दिन बुधवार से पहले कुछ ज्योतिष उपायों को करना चाहिए। इससे आपके मन की मुराद पूरी हो सकती है।
श्रीहरि विष्णु की होती है आराधना
अधिक मास के अधिपति देव भगवान श्रीहरि विष्णु हैं। उनकी कृपा पाने के लिए आप अधिक मास या मलमास के हर दिन उनकी पूजा कर सकते हैं, उनके मंत्रों का जाप कर सकते हैं। इसके अलावा माता लक्ष्मी और तुलसी उनको प्रिय हैं। ऐसे में उनसे जुड़े उपाय लाभ पहुंचाएंगे।
अधिक मास के ज्योतिष उपाय