को नहीं जानत है जग में संकट मोचन ना तिहारो, हनुमान कृपा पाने के …

को नहीं जानत है जग में संकट मोचन ना तिहारो, हनुमान कृपा पाने के …
Published on

कोलकाता : हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिनों का खास महत्व होता है। सभी दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं। दिनों के अनुसार भगवान की पूजा अर्चना करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलते हैं। सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है। ऐसे ही मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए खास माना जाता है। मंगलवार के दिन कई उपाय करने से हनुमान जी की कृपा से कष्टों से मुक्ति मिलती है। मंगलवार को कई उपाय करने से गृह कलह, दुख, रोग आदि से छुटकारा मिलता है। तो चलिए आपको मंगलवार को किए जाने वाले इन उपायों के बारे में बताते हैं।

मंगलवार को करें ये उपाय
घी का दीपक
हनुमान जी की पूजा के साथ मंगलवार के दिन बजरंगबली के समक्ष घी का दीपक जलाएं। दीपक में बाती के लिए रुई की जगह कलावे की बाती लगानी चाहिए। कलावा न होने पर रुई की बाती में थोड़ा सा सिंदूर मिलाकर इसे लाल कर लें। मंगलवार के दिन सुबह-शाम घी का दीपक जलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

मंगलवार को लगाएं इन चीजों का भोग
हनुमान जी को मंगलवार के दिन बूंदी और लड्डू का भोग लगाना चाहिए। मंगलवार को मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है। हनुमान जी को बूंदी और लड्डू के साथ ही आप चने की दाल से भी भोग लगा सकते हैं। मंगलवार को बंदरों और लाल गाय को भुने हुए चने और गुड़ खिलाने से मंगल ग्रह मजबूत होता है।

चमेली का तेल
बजरंगबली को मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर का मिलाकर लेप लगाना चाहिए। मंगलवार को चमेली के तेल का लेप लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और मंगल दोष के साथ शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी की माला
बजरंगबली को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर उसकी माला बनाकर पहनाएं। तुलसी के उपाय करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस उपाय से मंगल और शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है।

मंगलवार को पहने लाल कपड़े
मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनने चाहिए। इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंगबली के चरणों में गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं और केवड़े का इत्र चढ़ाएं। मंगलवार को राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in