हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी – राज्यपाल

हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी – राज्यपाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंदा बोस लगातार हिंसा के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। मतगणना के दिन मंगलवार को भी वे रास्ते पर उतरें और भांगड़ में कई केंद्रों का दौरा किया। राज्यपाल मंगलवार को ही दिल्ली से लौटे थे उन्होंने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर मीडिया के प्रश्न के जवाब में कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग राजनीतिक कंट्रोल रूम में बैठकर मैदान में गुंडों को अपने रिमोट से नियंत्रित करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जल्‍द की जाएगी। सभी एजेंसियां मिलकर ऐसे लोगों को उनके किये की सजा दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि हिंसा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रही है। किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। जो लोग हिंसा करते हैं, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि वे अपने पैदा होने वाले दिन को कोसेंगे। राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हिंसा होती है। वोट के दिन एक बूंद भी बहाया गया खून संप्रभुता पर हमला है।राज्यपाल सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात उन्हें पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया, ऐसा सूत्रों का मानना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in