

नयी दिल्ली : NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा 'लालची'। इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी राजनीति को गंदा कर रहे हैं।
कांग्रेस के कई विचारों से शरद पवार (Sharad Pawar) ने सरेआम असहमति जताई है। पहले वीर सावरकर के मुद्दे पर पवार ने कांग्रेस को स्पष्ट संकेत देते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने हिडनबर्ग रिपोर्ट को आधार बनाकर अदानी मामले में कांग्रेस की तरफ से जेपीसी की मांग को अनुचित बताया दिया।