Sharad Pawar को कांग्रेस नेता ने कहा ‘लालची’, तो भड़के देवेंद्र फडणवीस

Sharad Pawar को कांग्रेस नेता ने कहा ‘लालची’, तो भड़के देवेंद्र फडणवीस
Published on

नयी दिल्ली : NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा 'लालची'। इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी राजनीति को गंदा कर रहे हैं।

असल में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट पर इशारों में एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "डरे हुए – लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं – देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है। पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से भी।"
ऐसा माना जा रहा कि इसी पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भड़के और ट्विटर पर ही कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने लिखा, "राजनीति आएगी और जाएगी लेकिन 35 साल के अपने लंबे समय से सहयोगी और भारत के सबसे वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं में से एक और महाराष्ट्र के 4 बार के सीएम पर कांग्रेस नेता का यह ट्वीट भयावह है। राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।"

कांग्रेस के कई विचारों से शरद पवार (Sharad Pawar) ने सरेआम असहमति जताई है। पहले वीर सावरकर के मुद्दे पर पवार ने कांग्रेस को स्पष्ट संकेत देते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने हिडनबर्ग रिपोर्ट को आधार बनाकर अदानी मामले में कांग्रेस की तरफ से जेपीसी की मांग को अनुचित बताया दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in