‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलाग से मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल का निधन

‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलाग से मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल का निधन
Published on

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के हास्य कलाकार और मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल (Devraj Patel death news) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। देवराज पटेल इंस्टाग्राम पर अपने 'दिल से बुरा लगता है भाई' डायलाग के लिए मशहूर हुए थे। उन्होंने मशहूर यूट्यूबर भुवन बम के साथ भी काम किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज पटेल की मौत पर अफसोस जाहिर किया है।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, देवराज एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे, जहां वह एक ट्रक से टकरा गए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, "दिल से बुरा लगता है" से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:

2021 में देवराज ने भुवन बाम की वेब सीरीज ढिंढोरा में एक छात्र की भूमिका निभाई थी।
लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों?
भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देवराज मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सीएम के साथ बाकी लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसा रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट्स में देवराज पटेल के फैंस उनका मशहूर डायलाग 'दिल से बुरा लगता है भाई' लिखकर उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं। देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी, लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों?" उन्होंने कैप्शन में पूछा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in