उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सीएम भेज रही हैं विशेष टीम

उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सीएम भेज रही हैं विशेष टीम
Published on

भारी बारिश से कई लोग प्रभावित हुए हैं, संपत्तियां हुई हैं क्षतिग्रस्त हुई
सीएम खुद स्थिति पर रख रही हैं नजर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उत्तर बंगाल में फिर से बारिश और बाढ़ की स्थिति जैसी है। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को एक विशेष टीम भेज रही हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि राज्य के उत्तरी जिलों में हाल में हुई भारी बारिश से कई लोग प्रभावित हुए हैं, संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और सड़कें बाधित हो गई हैं। ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से संबंधित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी करने का जिक्र करते हुए कहा कि वह सोमवार को सिंचाई मंत्री के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय आपदा प्रबंधन टीम प्रभावित जिलों में भेजेंगी। उन्होंने हर तरह की मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी भी चौबीस घंटे स्थिति पर नजर रखेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश हुई है, नदियां उफान पर हैं, सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, लोग फंसे हुए हैं।' उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रही हूं और अपने मुख्य सचिव को चौबीस घंटे क्षेत्र की स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया है। कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।' गौरतलब है कि अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक उत्तर बंगाल के सभी जिलों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in