
मुंबई : पिछले साल दिवाली के बाद से ही आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के अफेयर की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों को हाल ही में यूरोप में वेकेशन एंजॉय करते देखा गया तो कहीं न कहीं फैंस ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म भी कर दिया। दोनों को अब अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि इस रुमर्ड कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है, लेकिन दोनों ने इन खबरों का खंडन भी नहीं किया। इन सब के बीच अनन्या के पिता चंकी पांडे ने आदित्य संग बेटी के रिश्ते पर रिएक्ट किया है।
चंकी ने आदित्य संग बेटी अनन्या के अफेयर के रुमर्स पर क्या कहा?
लंबे समय से अनन्या और आदित्य रॉय कपूर के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं। जब भी दोनों की साथ में पिक्चर्स आती हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। फैंस ने इस रिश्ते को कंफर्म कर दिया है तो वहीं अनन्या के पिता चंकी इस रिश्ते से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि उन्होंने क्रिप्टिक जवाब देते हुए अनन्या को सिंगल बता दिया। एक इंटरव्यू में चंकी ने कहा, जब आप ग्लैमर इंडस्ट्री में होते हैं तो ऐसी चीजें होती रहती हैं। उन्होंने आगे कहा, इस तरह की खबरें उड़ना तय होता है और इसे कोई नहीं रोक सकता। बाद में जब उनसे पूछा गया कि उनकी बेटी के साथ ऑन स्क्रीन-ऑफ स्क्रीन दोनों में कौन अच्छा लगेगा तो चंकी ने आदित्य का नाम लेने से परहेज करते हुए शुरुआत टाइगर श्रॉफ से की। उन्होंने कहा पति-पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन के साथ भी अनन्या अच्छी लग रही थीं। इसके साथ ही अनन्या की तारीफ करते हुए चंकी ने कहा कि उनकी अब तक की जर्नी शानदार रही है।
बात करें वर्क फ्रंट की तो …
अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगी। 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म में अनन्या पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।वहीं आदित्य रॉय कपूर अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।