

जिस चाय को ट्रेन में आपको केतली से निकालकर सर्व किया जाता है, दरअसल, उसे जब केतली में भरा जाता है, तब बेहद अनहाइजेनिक तरीका अपनाया जाता है। इस चाय को प्लास्टिक की बाल्टी, वीडियो में पेंट की बाल्टी के जरिये केतली में डाला जाता है। गर्म चीज को जब प्लास्टिक में भरा जाता है तो कई तरह के हानिकारक केमिकल्स उसमें मिल जाते हैं। इन्हीं केमिकल्स वाली चाय को केतली में भरकर ट्रेन में बेचा जाता है। इसे पीना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है। आगे से ट्रेन की चाय पीने से पहले आप भी सावधान हो जाएं।