पार्थ अंगूठी मामले में प्रेसिडेंसी जेल के सुपर के खिलाफ मामला दर्ज

पार्थ अंगूठी मामले में प्रेसिडेंसी जेल के सुपर के खिलाफ मामला दर्ज
Published on

हेस्ट‌िंग्स थाने में डीआईजी जेल ने दर्ज कराया मामला
कोर्ट ने 15 दिनों बाद मांगी जांच रिपोर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेल के अंदर पार्थ चटर्जी द्वारा अंगूठी पहनने को लेकर आखिरकार कदम उठाया गया है। अंगूठी कांड को लेकर राज्य के डीआईजी जेल ने प्रेसिडेंसी जेल के सुपर देवाशिष चक्रवर्ती के खिलाफ हेस्ट‌िंग्स थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रेसिडेंसी जेल ने सुपर के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी की विशेष अदालत ने इस मामले में डीआईजी जेल की रिपोर्ट के प्रति असंतोष प्रकट किया था। इधर , अंगूठी मामले पर अदालत की लगातार विशेष नजर है। पार्थ चटर्जी के अंगूठी मामले में जो शिकायत दर्ज करायी गयी है, इसके आधार पर क्या जांच हो रही है, इसकी जानकारी अदालत को देनी होगी। अदालत में हर 15 दिनों में इस मामले की जांच रिपोर्ट जमा करनी होगी। शनिवार को ईडी की विशेष अदालत ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं, यह देखना होगा। यहां उल्लेखनीय है कि पार्थ तटर्जी के जेल में रहने के दौरान उनके हाथ में अंगूठी देखी गयी थी। इसे लेकर प्रेसिडेंसी जेल के सुपर की भ‌ूमिका पर सवाल उठाए गए थे। अदालत ने जेल सुपर को तलब किया था। उस समय जेल सुपर ने अदालत को कहा था कि पार्थ चटर्जी की अंगुली से अंगूठी खोलने की कोशिश की गयी थी लेकिन वह संभवत: नहीं हो पाया। अंगूठी खोलने के दौरान पार्थ ने दर्द के कारण शोर मचाया था। प्रेसिडेंसी जेल के सुपर ने बताया कि अंगूठी खोलने के दौरान पार्थ की अंगुली में चोट आयी थी। हांलाक‌ि कोर्ट जेल सुपर के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। अदालत ने जेल सुपर की भूमिका को लेकर असंतोष प्रकट किया था। अदालत ने कारा विभाग को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। अब अंत में कारा विभाग ने जेल सुपर के खिलाफ हेस्ट‌िंग्स थाना में मामला दर्ज कराया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in