पहले से बेहतर हैं बुद्धदेव, दिया गया रक्त

पहले से बेहतर हैं बुद्धदेव, दिया गया रक्त
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की शारिरिक स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर है। हालांकि उनमें हिमोग्लोबिन की मात्रा स्वाभाविक से कुछ कम देखी गयी है जिस कारण डॉक्टरों ने उन्हें रक्त चढ़ाने का निर्णय लिया। डॉक्टरों का कहना है कि बुद्धदेव को सांस लेने में तकलीफ की समस्या है, ऐसे में हिमोग्लोबिन की मात्रा स्वाभाविक रखना जरूरी है। इस कारण उनमें हिमोग्लोबिन की मात्रा 10 के आस-पास ले जाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिये फिलहाल उन्हें एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया। आज यानी बुधवार को भी जरूरत पड़ने पर बुद्धदेव को रक्त चढ़ाया जा सकता है। मंगलवार को भी बुद्धदेव को राइल्स ट्यूब से भोजन दिया गया। उनके शरीर में सोडियम व पोटैशियम की मात्रा सही है। संक्रमण के मुकाबले के लिये उन्हें कड़ी एंटिबायोटिक दी जा रही है जिसका असर किडनी पर पड़ने की संभावना है। डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल उनका क्रियेटिनिन पहले की तुलना में नियंत्रित है मगर फिलहाल 5 दिनों तक एंटिबायोटिक का डोज चलेगा। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से थोड़ी बात भी की। गत शनिवार को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद बुद्धदेव भट्टाचार्य को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के जल्द स्वस्थ्य होने की स्पीकर विमान बनर्जी ने कामना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in