हुगली ज़िला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बांसबेडिया के विवेकानंद आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

हुगली ज़िला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बांसबेडिया के विवेकानंद आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन
Published on

हुगली: बांसबेडिया श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम और लायंस क्लब ऑफ बांसबेडिया के सहयोग से बांसबेडिया के कुंडूघाट विवेकानंद आश्रम में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्थनीय विधायक तपन दास गुप्ता,हुगली ज़िला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कार्यक्रम में अतिथि रहें। स्वामी गुड़ाकेशननंदजी महाराज रामकृष्ण मिशन बलाका आश्रम,रहड़ा, प्रेमाथानंदजी महाराज, बांसबेडिया नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी, पार्षद अमित घोष, तपस मुखर्जी,मोगरा सर्कल सीआई श्यामल चक्रवर्ती, मोगरा थाना प्रभारी निरुपम मंडल,बांसबेडिया मिल फाड़ी इंचार्ज कौशिक दत्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कोलकाता बी पी पोद्दार अस्पताल के मेडीकल टीम ने 100 रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया। इस कार्यक्रम में विधायक ने आयोजकों को इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। हुगली ज़िला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने महराज राम कृष्ण परमहंस, मां शारदा और विवेकानंदजी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित की और इस ग्रीष्म काल में रक्त के संकटों को कम करने का प्रयास करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वामी विवेकानंदजी महान पुरुष थे और उनके आदर्शों ने सभी को प्रेरित किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in