Bihar: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम

Bihar: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम
Published on

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक 4 साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बताया जा रहा है कि मासूम 50 से 60 फीट पर फंसा है। टॉर्च की रोशनी में नजर आ रहा है। सूचना पर मौके पर मेडिकल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। दरअसल, मामला नालंदा में थाना इलाके के कुल गांव का है। यहां डोमन मांझी का 4 साल का बेटा शुभम कुमार खेल-खेल में अचानक 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया और 60 फीट पर अटक गया। सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने पाइप के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई मासूम तक पहुंचा है। मासूम जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

जेसीबी से खोदाई जारी….

उधर, सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मासूम को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास ही दूसरा होल किया जा रहा है। जिससे मासूम को सुरक्षित निकाला जा सके। मासूम के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

लापरवाही के चलते हुआ हादसा
नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य की मानें तो बोरवेल को बोरिंग के लिए बनाया गया था। लेकिन, बोरिंग नहीं हो सकी और इसे बंद भी नहीं किया गया। लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in