आपने भी अब तक कई बार अपना वजन मापा होगा। क्या आपने कभी टाइम देखकर अपना वजन तौला है? जी हां, दिन में अगर आप सही टाइम पर वजन तौलेंगे, तभी आपको वजन का सही आंकड़ा मिल पाएगा। खासतौर से वेट लॉस की कोशिश कर रहे लोगों को इसका ध्यान रखना चाहिए। हमारा वजन दिन में कई बार उतार-चढ़ाव से गुजरता है। अपने वजन को ट्रैक करने के लिए आप दोपहर या शाम में वजन नापने से बचें। ऐसा करने से आपको सही वजन का पता नहीं चल पाएगा और आपकी मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो पाएगी।