

भांगड़ : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि भांगड़ में नामांकन के दौरान 100 बम और कई गोलियां चलाई गयीं। पुलिस भी भागने को मजबूर हो गई है। यहां की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। नामांकन को लेकर एक और बवाल है। पुलिस सुरक्षा से घिरे बीडीओ कार्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में विजयगंज बाजार में बम विस्फोट हुआ। कथित तौर पर सैकड़ों बम और 7 राउंड फायर किए गए। पुलिस पर पथराव और ईंटें भी फेंके गये।