Bengal Rape : नहीं थम रहा बवाल, कल दार्जिलिंग-कालिम्पोंग में बुलाया बंद

Published on

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एक नाबालिग छात्रा की हत्या को लेकर विरोध अभी थमा नहीं है। हालांकि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गोरखा सेवा सेना ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में शनिवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है, जिसमें मांग की गई है कि छात्रा की हत्या के आरोपी पर फास्ट-ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाया जाए। बंद सुबह 6 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, साथ ही कर्सियांग, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के टैक्सी संघों ने इस बंद का समर्थन किया है। वहीं इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद बुलाया था जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हुआ।
क्या है मामला ?
बता दें कि सोमवार की शाम सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में एक जर्जर मकान में बच्ची का शव मिला था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसने उसे पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि जिस पत्थर से लड़की पर हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है। लड़की एक नेपाली-माध्यम स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
जर्जर घर में उससे दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और जर्जर घर में उससे दुष्कर्म की कोशिश की। इस बीच, भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रमुख अनित थापा ने संकेत दिया कि उनका संगठन न तो शनिवार के बंद का समर्थन करेगा और न ही इसका विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बंद बुलाया है उन्हें समझना होगा कि मामला अदालत में है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in