Bengal Accident : तेज रफ्तार ट्रेन ने हाथी को टक्कर मारी, गर्भवती …

Bengal Accident : तेज रफ्तार ट्रेन ने हाथी को टक्कर मारी, गर्भवती …
Published on

नागराकाटा : ट्रेन कि चपेट में आने से गर्भवती मां की मौत हो गई। दर्दनाक घटना नागराकाटा रेलवे स्टेशन के अंतर्गत चपरामारी ट्रेन क्रॉसिंग के निकट हुआ है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रात 2:30 बजे के करीब एक मादा हाथी पानीझोरा जंगल से निकलकर चंपारामारी जंगल प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था तभी माल गाड़ी ट्रेन पिलर नंबर 683 और 684 के बीच में जोरदार टक्कर मार‌ देती है। घटना में हाथी के साथ हाथी के पेट में पल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाती है।
दलगांव से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी ट्रेन
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोलोमाइट से भरी हुई मालगाड़ी ट्रेन दलगांव से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। वन विभाग में रेलवे ट्रेन की गति अधिक होने के कारण या घटना होने का आशंका जाता है जबकि रेल विभाग ने घटना के समय ट्रेन कि गति सीमित होने की बात बताया है। ट्रेन रेलवे पटरी के बीचों-बीच हाथी का शव होने के कारण डुआर्स रुट के सभी ट्रेनों की आवाजाही सुबह से ही बंद थी।
सुबह सामान्य हुई ट्रेन परिसेवा
सुबह 9:30 बजे हाथी की शव को हटाया जाने के बाद फिर से ट्रेन चलाचल सामान्य हुआ था। वन विभाग ने हाथी की पोस्टमार्टम के बाद एवं छानबीन कर यदि ट्रेन कि गति अधिक पाया गया तो ट्रेन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भी झंडाका नदी में ट्रेन की धक्के से 8 हाथियों की मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in