Behala Accident : बेहला चौरास्ता की घटना को लेकर तीन अलग-अलग मामले दर्ज

Behala Accident : बेहला चौरास्ता की घटना को लेकर तीन अलग-अलग मामले दर्ज
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेहला चौरास्ता की घटना को लेकर ठाकुरपुकुर थाने में दो और बेहला थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने ठाकुरपुकुर थाने में अभियुक्त के खिलाफ 304 (2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने ट्रैफिक गार्ड में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,324,326,307,146,148,149,151, 152, 157, 435,436,332, 353 एवं पीडीपीपी एक्ट और वेस्ट बंगाल मेंटेनेंस ऑफ पब्ल‌िक ऑर्डर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वहीं बस और पुलिस वाहन में आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को लेकर बेहला थाने में 324,326,147,148,151,152,437,435, 436, 332,353 ए‍वं 3 व 4 पीडीपीपी एक्ट एवं वेस्ट बंगाल मेंटेनेंस ऑफ पब्ल‌िक ऑर्डर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in