

कोलकाता : सभी तिथियों में एकादशी तिथि को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और उपवास रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास में मोहिनी एकादशी व्रत 01 मई 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत रखने से धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं, एकादशी व्रत से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और जरूरी नियम।