UP : डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में हुई सिर फुटव्वल

UP : डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में हुई सिर फुटव्वल
Published on

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर लाठी-डंडे चले। बारात में आया एक युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पीड़ित परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल है।दरअसल, शुक्रवार को बुढ़ाना कोतवाली इलाके के दुर्गापुर गांव में सत्येंद्र कश्यप की दो बेटियों रश्मि और साक्षी की शादी समारोह का कार्यक्रम था। मुजफ्फरनगर जनपद के ही जौला गांव और सहारनपुर जनपद के टिकरोल गांव से बारात आई हुई थी। उसी दौरान डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बारातियों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस लड़ाई में एक एक बाराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बारात में आई कुछ महिलाओं को भी मामूली चोट आ गई। मारपीट की इस घटना के बाद घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, इस मामले को लेकर सत्येंद्र कश्यप ने भी बुढ़ाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in